करंट से किसान सहित दो बैलों की मौत

धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान और उसके दो बैलों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

0 29
Wp Channel Join Now

धमतरी। धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान और उसके दो बैलों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खेत में बिजली के तार के टूटकर गिर जाने से किसान करंट के संपर्क में आ गया।

पुलिस के अनुसार भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम (62) दोपहर कोलियारी रोड अपने खेत में काम करने के लिए गया था। खेत में काम करते समय शाम को वहां से गुजरे विद्युत तार अचानक टूटकर गिर गया था।

वहीं तार में प्रवाहित करंट की चपेट में किसान और बैल आ गए। आसपास के लोगों ने जब उन्हें छटपटाते देखा तो सूचना देकर लाइट बंद कराई। तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र चोवा राम ने भखारा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.