वीडियो:  रेमडा़ में हरेली पर गेड़ी दौड़ में इस तरह जुटे लोग

पूरे छत्तीसगढ़ में आज परंपरागत रूप से छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाई गई। कई जगहों पर विविध आयोजन हुए| महासमुंद जिले के बसना ब्लाक के ग्राम रेमडा़ मे गेड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई |

0 95

- Advertisement -

बसना| पूरे छत्तीसगढ़ में आज परंपरागत रूप से छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाई गई। कई जगहों पर विविध आयोजन हुए| महासमुंद जिले के बसना ब्लाक के ग्राम रेमडा़ मे गेड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई |

इस अवसर पर गाँव के सरपंच सरन नेताम ने ग्राम्य देवी-देवताओं को याद कर अच्छी फसल की कामना की। उन्होंने ग्रामवासियों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ग्राम रेमडा़ में गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन गाँव के सरपंच सरन नेताम और गाँव की समिति द्वारा किया गया| कार्यक्रम की शुरुवात  नन्ही गायिका अंशिका साहू की सरस्वती वंदना से हुई |

नन्हे कलाकार अंशिका साहू और काव्यांश साहू के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| इसके बाद महादेव  गीत, और छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाया गया|

- Advertisement -

गेड़ी प्रतियोगिता के 4 चरणों में 10 – 10 प्रतिभागियों को मौका दिया गया| सभी चरणों से  4 – 4 प्रतिभागियों को चुना गया उसके बाद फाइनल के लिए फिर से 4 चरण हुए  जिसमें से प्रत्येक चरण में से 1-1 का चुनाव किया गया|

 वीडियो:  रेमडा़ में हरेली पर गेड़ी दौड़ में इस तरह जुटे लोग

 

इस प्रकार फ़ाइनल के लिए चार प्रतिभागियों में प्रतियोगिता हुई | प्रथम विजेता प्रतिभागी ग्राम रेमडा़ के ही  देव सिंग सिदार रहे| कार्यक्रम के अंत में  विजेताओं को पुरस्कार व अंकुरित अनाज का प्रसाद वितरण कर किया गया|

देखें वीडियो ग्राम रेमडा़ में गेड़ी प्रतियोगिता

(deshdigital के लिए ट्रेनी रिपोर्टर अनीता बंछोर)

Leave A Reply

Your email address will not be published.