भालू के हमले में युवक की मौत

बलौदाबाजार उपमंडल कसडोल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोनाखान के झालपानी गांव में भालू के हमले से एक युवक राकेश कुमार पिता मुन्ना पारधी उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई।

0 145

- Advertisement -

पिथौरा| समीप स्थित बलौदाबाजार उपमंडल कसडोल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोनाखान के झालपानी गांव में भालू के हमले से एक युवक राकेश कुमार पिता मुन्ना पारधी उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई।घटना दिनांक 5 सितंबर शाम के समय की होना बताया गया है। घटना स्थल पर भालू के हमले से घायल पीड़ित लहूलुहान एवं अचेतन अवस्था मे देखा गया था।बहरहाल वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान की है।

सोनाखान वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश्वर प्रसाद नादिया से मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को घटना के समय मृतक के साथ रहे दुलरवा पिता धरमु पैकरा उम्र 24 ने बताया कि प्रतिदिन की भांति राकेश कुमार पारधी अपने भैंसो को सुबह 8-9 बजे के बीच घर से जंगल की ओर चरने के लिए छोड़ दिया था।

उसी दिन शाम करीब 4-5 बजे के बीच राकेश अपने साथी दुलरुवा के साथ भैंसों को वापस लाने के लिए कक्ष क्रमांक 168 जंगल की ओर गए।तभी रास्ते में भालू ने राकेश कुमार पर अचानक हमला कर दिया।इस बीच हम दोनों बचाव-बचाव कर जोर-जोर से चिल्लाने लगे।आस-पास कोई नही था। फिर मैं वहाँ से भाग कर जैसे-तैसे गांव पहुँचा और पुरी घटना के बारे में गांव वालों को जानकारी दिया।तब गांव वालों ने इस घटना की सूचना वन परिसर प्रभारी भागीरथी साहू को दी।

- Advertisement -

फिर गांव वालों के साथ वन अफसर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि भालू मृतक राकेश कुमार को हमला कर वहां से भाग चुका था।और राकेश कुमार वहीं जमीन पर बेसुध पड़ा था।एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर आनन-फानन में छोटा हाथी चार पहिया वाहन से कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश कुमार पारधी को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया।मृतक परिवार का अकेला वारिस बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार भालू ने मृतक राकेश कुमार के गर्दन और गुप्तांग में गहरा जख्म कर दिया था।जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं मृतक के पिता मुन्ना लाल पारधी को प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सोनाखान प्रतीक वर्मा द्वारा विभाग की ओर से 10 हजार रुपये की तात्कालिक नगद सहायता राशि प्रदाय करने की जानकारीे मिली है।

विभागीय कार्यवाही पूरा होने बाद मृतक परिवार को 5 लाख 90 हजार रुपए क्षतिपूर्ति की राशि और दिए जाने की बात कही गई है। जबकि पांच सितम्बर की इस घटना के एक माह पहले भी सोनाखान परिक्षेत्र के ही कक्ष क्रमांक 163 के अन्तर्गत उसके घर बड़ी में रात के वक्त शौच के लिए गये फिरत राम पिता प्राण सिंह पारधी 55 वर्ष को भी भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिए जाने की सूचना है। जिसे विभागीय कार्यवाही बाद कुल 6लाख रुपये क्षतिपूर्ति राशि दिया जाना बताया गया है।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.