पिथौरा में खाकी के रंग-स्कूल के संग के साथ आचार्य सम्मान समारोह  

पिथौरा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के साथ सशिम विद्यालय के आचार्यो का सम्मान समारोह मनाया गया।

0 76

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के साथ सशिम विद्यालय के आचार्यो का सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता अनन्त सिंह वर्मा ने की।पत्रकार गौरव चंद्राकर एवम शहीद भगत सिंह शिक्षण समिति के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अनन्त सिंह वर्मा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों की शिक्षा संस्कार के रूप में जानी पहचानी जाती है।यहां अध्यापन कार्य करने वाले आचार्य एवम दीदियों द्वारा अपनी अपार मेहनत से अध्ययन रत बच्चों में संस्कार के बीज लगाना काबिले तारीफ है।विद्यालय की समिति भी विद्यालय की देखभाल एवम अन्य व्यवस्थाओं में कुशलता से कार्य कर रही है।कार्यक्रम के विशेष अतिथि गौरव चंद्राकर ने सभी गुरुओं आचार्य एवम दीदियों के कार्यो की प्रसंसा करते हुए शिक्षक दिवस की बधाईया दी।

थाना प्रभारी ने दी विधिक एवं अन्य जानकारी 

शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे खादी के रंग स्कूल के संग के तहत स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी दी।

देखें वीडियो

- Advertisement -

थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत स्कूल के बच्चो को पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड, यातायात नियम,अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई।।किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

सम्मानित किए गए आचार्य एवम दीदी


शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में थाना प्रभारी श्री खुटेश्वर द्वारा सशिम की ,प्राचार्य श्रीमती ज्योति जोशी, पाली प्रमुख श्रीमती गायत्री राजपूत,,आचार्य सरजु राम सिन्हा, सीताराम पटेल, टेकलाल जगत, लोकसिह नाग, श्रीमती सावित्री साहू, कुमारी सावित्री प्रजापति, कुमारी गौरी साहू, अशोक बरिहा, गणेश राम निषाद, कुमारी संजू बरिहा बुधराम यादव, कुमारी युगिता निषाद,कुमारी स्वीटी कोसरिया,एवम कुमारी खीरन चौहान को एक गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों के अलावा समिति के अध्यक्ष व्यवस्थापक समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.