बसना खुर्सीपार का युवक ब्रॉउन शुगर- नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार

महासमुंद जिले के बसना खुर्सीपार निवासी महेन्द्र पटेल नामक युवक से पुलिस ने ब्रॉउन शुगर एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त कर गिरफ्तार किया है | वह इसे ओडिशा से लेकर आ रहा था |

0 103

- Advertisement -

रायपुर | महासमुंद जिले के बसना खुर्सीपार निवासी महेन्द्र पटेल नामक युवक से पुलिस ने ब्रॉउन शुगर एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त कर गिरफ्तार किया है | वह इसे ओडिशा से लेकर आ रहा था |

पुलिस के मुताबिक सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति आई – 10 कार  CG/04/NE/4620 में महासमुंद की ओर से ब्रॉउन शुगर एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट लेकर रायपुर आ रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल एवं सायबर सेल की टीम के सदस्यों द्वारा उक्त वाहन को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन का इंतजार किया जा रहा था।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा उक्त वाहन को चिन्हांकित कर आता देख रूकवाने का प्रयास किया गया लेकिन   वाहन चालक  और अधिक गति से चलाकर भागने लगा|    टीम ने उसका पीछा कर घेराबंदी कर दौड़ाते हुए पकड़ा।

- Advertisement -

पूछताछ में  व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र पटेल निवासी खुर्सीपार बसना जिला  महासमुंद  बताया। टीम ने  उसकी वाहन की तलाशी ली और  वाहन में ब्रॉउन शुगर एवं नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया।

आरोपी महेन्द्र पटेल को  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्रॉउन शुगर, 5000 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, नगदी 10,000/- रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त आई – 10 कार  कुल कीमत  लगभग 11,50,000/- रूपये जब्त कर अरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम  कार्रवाई की गई |

पूछताछ में   उसने ब्रॉउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को ओडिशा  से लाना बताया  है।

बता दें ओडिशा में भी सवा करोड़ कीमत के ब्रॉउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है |

ओडिशा : सवा करोड़ के ब्राउन शुगर समेत तस्कर गिरफ्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.