चिरमिरी उप डाकपाल ही निकला घोटाले का मास्टर माइंड, इस तरह की 51 लाख रुपये चोरी

शिकायतकर्ता चिरमिरी उप डाकपाल ही निकला घोटाले का मास्टर माइंड | उसने ही कैशबैक का आफ़र देकर CSC ID एवं पासवर्ड बताकर 51 लाख रुपये चोरी किये | पुलिस ने उसे साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है |

0 233

- Advertisement -

मनेन्द्रगढ़| शिकायतकर्ता चिरमिरी उप डाकपाल ही निकला घोटाले का मास्टर माइंड | उसने ही कैशबैक का आफ़र देकर CSC ID एवं पासवर्ड बताकर 51 लाख रुपये चोरी किये | पुलिस ने उसे साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है |

पुलिस ने बताया कि  प्रार्थी कृष्ण कुमार वर्मा   गोदरीपारा चिरमिरी ने थाना चिरमिरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस गोदरीपारा में उप डाकपाल के पद पर पदस्थ हूँ | मेरे CSC ID एवं पासवर्ड को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर शासकीय खाते से कुल रकम 63,784 रूपये दिनांक 28.02. 2022 तथा 01.03.2022 को चोरी कर लिया गया है| रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक  टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान CSC ID के रिचार्ज एवं बिल पेमेंट की जानकारी ली गई  जो अधिकतर रिचार्ज एवं बिल पेमेंट जिला सूरजपुर क्षेत्र का होना पाया गया।

उक्त प्रत्येक रिचार्ज कस्टमर एवं बिल पेमेंट का गहनता से अवलोकन किया गया एवं अलग अलग कस्टमर जिन्होंने रिचार्ज कराया था  से पूछताछ की गई |

संदेह के आधार पर कल्याणी ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक तीरथ राजवाड़े सूरजपुर एवं पोस्ट ऑफिस से ए. बी. पी. एम. ( प्रभारी पोस्ट मास्टर ) किशोर कुमार पटेल को तलब कर पूछताछ की गई |

किशोर कुमार पटेल ने  बताया  कि उसे  CSC. ID के आई.डी. एवं पासवार्ड की जानकारी  थी | उसके द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक एवं बिजली बिल / मीटर रीडर तीरथ राजवाड़े को संपर्क कर बुलाया गया |

- Advertisement -

प्रत्येक बिजली बिल में 100 रूपये से 500 रूपये का कमीशन एवं प्रत्येक मोबाईल रिचार्ज पर 05 रूपये कैशबैक अथवा जितना ज्यादा रिचार्ज उतना ज्यादा मुनाफा का ऑफर दिया गया |

फिर  इनके द्वारा अन्य लोगों से मिलकर तकरीबन 51 लाख रूपये की चोरी शासन के CSC ID से की गई।

उक्त रकम में से दिनांक 28.02.2022 एवं 01.03.2022 को गोदरीपारा चिरमिरी डाकघर के उप डाकपाल के CSC ID से निकाले जाने पर उक्त कार्यवाही की गई ।

अन्य आरोपी की पतातलाश की जा रही है। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रोनिक संसाधन लैपटोप एवं मोबाईल जब्त  किया गया तथा बैंक खातों को होल्ड कराकर जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि  किसी भी व्यक्ति को अपना यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड न दिखायें न बतायें एवं समय समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें।

यह रही टीम

थाना प्रभारी के०के० शुक्ला, प्र०आर० संदीप बागीस, आर० संजय पाण्डेय, पुस्कल सिंहा, प्रिंस राय, अशोक मलिक, चंद्रसेन राजपूत, शाहीद परवेश

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.