छत्तीसगढ़ ने शराब से साल भर में 1800 करोड़ से अधिक कमाये, पियक्कड़ों की पसंद अंग्रेजी शराब

छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब से साल भर में 1800 करोड़ से अधिक रूपये कमाये |   पियक्कड़ों की पसंद  अंग्रेजी शराब रही|   2 करोड़ 36 लाख  से ज्यादा की बिक्री  हुई  |  

0 147
Wp Channel Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब से साल भर में 1800 करोड़ से अधिक रूपये कमाये |   पियक्कड़ों की पसंद  अंग्रेजी शराब रही|   2 करोड़ 36 लाख  से ज्यादा की बिक्री  हुई  |  सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द के सवाल का जवाब देते आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सदन में यह जानकारी दी |

विधायक किस्मत लाल नंद ने 1 जनवरी 21 से 31 दिसम्बर 21 तक अंग्रेजी शराब की बिक्री व उसके आय के सम्बंध में जानकारी मांगी |

जवाब देते कवासी लखमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 01 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक 2,36,20,864 (दो करोड़ छत्तीस लाख बीस हजार आठ सौ चौसठ) प्रुफ लीटर विदेशी मदिरा (स्प्रिट) तथा 1,68,10,379 (एक करोड़ अड़सठ लाख दस हजार तीन सौ उन्यासी) बल्क लीटर विदेशी मदिरा (माल्ट) की बिक्री हुई एवं उससे 1809,26,93,022 (एक हजार आठ सौ नौ करोड़ छब्बीस लाख तिरान्वें हजार बाईस) रूपये का आय प्राप्त हुआ है।

खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू  के सवाल पर कि  छत्तीसगढ़ में देशी व विदेशी मदिरा के कितने काउंटर हैं? उन्होंने देशी व विदेशी मदिरा के अलग अलग दुकानों की जिलेवार जानकारी मांगी थी।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के  सभी जिलों में 199 देशी शराब दुकानों में 422 काउंटर हैं। इसी तरह 304 विदेशी शराब दुकानों में 656 काउंटर हैं। इसी तरह राज्य भर में कम्पोजिट मदिरा (देशी व विदेशी दोनो) के 138 दुकान हैं जिसमे 370 काउंटर हैं। प्रीमियम मदिरा के 21 दुकानों के 43 काउंटर हैं। छत्तीसगढ़ में सभी तरह के शराब दुकानों को मिलाकर 662 दुकान हैं जिसके 1491 काउंटर हैं।

रायपुर जिले में सभी तरह के शराब दुकानों को मिला कर 76 शराब दुकान हैं जिसके कुल 255 काउंटर हैं। राजधानी के बाद न्यायधानी बिलासपुर में सभी तरह के मिलाकर 69 दुकानें हैं जिसका 136 काउंटर हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.