छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए नान साय मिंज

नान साय मिंज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए. 

0 303
Wp Channel Join Now

उदयपुर| नान साय मिंज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए.

रविवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संगठन के निर्देश पर ब्लॉक इकाई उदयपुर के ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष शिव मिश्रा के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन में उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष पुन: नानसाय मिंज को चुना गया है.

वहीं सचिव बबलू तिग्गा कोषाध्यक्ष कुंजसाय टेकम उपाध्यक्ष मोतीलाल तिग्गा दीपनारायण राजवाड़े कार्यकारी अध्यक्ष रोशन अग्रवाल रविंद्र सिंह महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपिका पैकरा प्रवक्ता शशिकला पैकरा, अनीता दास संयोजक ईश्वर सिंह विजेंद्र सिंह प्रमेंद्र सिंह संगठन मंत्री सलमोन केरकेट्टा सतीश चंद्रवंशी विशेष सलाहकार हीरालाल प्रजापति डीपी सिंह मीडिया प्रभारी श्यामलाल पण्डो संतोष राजवाड़े कार्यकारिणी सदस्य पद पर संजय बजरंगी का चयन हुआ . आने वाले समय में आवश्यकता अनुसार कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा.


उक्त प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक सुखराम यादव एवं गणना प्रभारी अनिल कश्यप थे. भारी बरसात के बावजूद इस निर्वाचन प्रक्रिया में ब्लॉक के सैकड़ों सहायक शिक्षक बढ़चढ़ कर भाग लिए.

इस अवसर पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.  साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी साथी एकजुट हैं. यहां के शिक्षकों की एकता और सक्रियता की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है .मुझे विश्वास है ब्लॉक इकाई की नव निर्वाचित कार्यकारिणी आने वाले समय में नए आयाम स्थापित करेगी.

देखें वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.