ठोकर मार कर ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया: देखें वीडियो

सरगुजा के उदयपुर में आज सुबह एक ट्रक ने सामने जा रही ट्रक को ठोकर मार दी| इससे चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया | घंटो बाद उसे निकाला जा सका| जख्मी चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है|

0 62
Wp Channel Join Now

उदयपुर|  सरगुजा के उदयपुर में आज सुबह एक ट्रक ने सामने जा रही ट्रक को ठोकर मार दी| इससे चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया | घंटो बाद उसे निकाला जा सका| जख्मी चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है|

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह  उदयपुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर एक ट्रक ने सामने जा रही ट्रक को ठोकर मार दी| इससे चालक बुरी तरह  फंस गया| सामने से ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गया |

सूचना मिलते ही पुलिस कि टीम पहुँच गई और फंसे चालक को निकलना शुरू किया | घंटों बाद ट्रक से जख्मी ड्राइवर को  बाहर निकाल कर संजीवनी 108 से तत्काल उदयपुर अस्पताल भेजा गया| हादसे में चालक का एक पैर टूट गया है।

चालक को बाहर निकालने के दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों का जाम लगा रहा।

बताया गया कि चना लोड या ट्रक रायपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रहा था|

देखें वीडियो

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.