पुरी मंदिर में नो पार्किंग जोन में कार पार्क करने पर बीजद विधायक पर जुर्माना

ओडिशा में सत्तारूढ़  बीजद  के चांदबली विधायक ब्योमकेश रे पर पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास नो पार्किंग जोन में  कार खड़ी करने के बाद 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

0 107

- Advertisement -

भुवनेश्वर|  ओडिशा में सत्तारूढ़  बीजद  के चांदबली विधायक ब्योमकेश रे पर पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास नो पार्किंग जोन में  कार खड़ी करने के बाद 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया कि वे महालया  पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए श्रीमंदिर गए थे |

- Advertisement -

विधायक ब्योमकेश रे  ने सिंघद्वार तक भीड़-भाड़ वाले बडाडांड से गुजरते  अपना वाहन मंदिर के सामने खड़ा कर दिया था । मौके पर मौजूद कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना की शूटिंग की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  वायरल कर दिया | इसके बाद  हरकत में आई पुरी पुलिस ने  रे पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

इधर विधायक  रे का कहना था  कि वह घटना के दौरान वाहन में नहीं थे।  उनका ड्राइवर अभडा को मंदिर से लाने के लिए कार लेकर गया था।  पुलिस ने उसे मंदिर के पास रोका तो वह लौट आया। मैंने जुर्माना अदा कर दिया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.