फ्लिपकार्ट ने आईआईएम-संबलपुर से ‎किया करार

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-संबलपुर (आईआईएम-संबलपुर) से करार ‎किया है।

0 27
Wp Channel Join Now

नई ‎दिल्ली । वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-संबलपुर (आईआईएम-संबलपुर) से करार ‎किया है।

इस गठजोड़ के तहत प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स मंच तथा बाजार की जानकारी का इस्तेमाल कर छोटी इकाइयों, कारीगरों और बुनकरों को समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाएगा।

एक बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी को और मजबूत करने के लिए एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर अगले कुछ सप्ताह में हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इस भागीदारी के जरिये आईआईएम-संबलपुर तथा फ्लिपकार्ट विशेषज्ञता एवं ज्ञान का इस्तेमाल कर एक परिचालन वाले ढांचे का निर्माण करेंगे जिससे जरूरतमंद समुदायों को क्षमता निर्माण तथा बाजार तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.