बस्तर सीमा से सटे तेलंगाना के जंगल में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

छत्तीसगढ़ की बस्तर सीमा से सटे तेलंगाना के कोथागुडेम जिले के जंगल में रविवार सुबह  मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया | शव हथियार बरामद किये गए हैं | नक्सली वहां शहीदी सप्ताह  मनाने के लिए जुटे थे। बता दें  नक्सली   28 जुलाई से  3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे है|

0 48

- Advertisement -

जगदलपुर|  छत्तीसगढ़ की बस्तर सीमा से सटे तेलंगाना के कोथागुडेम जिले के जंगल में रविवार सुबह  मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया | शव हथियार बरामद किये गए हैं | नक्सली वहां शहीदी सप्ताह  मनाने के लिए जुटे थे। बता दें  नक्सली   28 जुलाई से  3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे है|

 तेलंगाना के कोथागुडेम के एसपी सुनील दत्त ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ की बस्तर के बीजापुर जिले की सीमा से सटे चेरला के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चेरला से फोर्स को सर्च आपरेशन पर भेजा गया था।

- Advertisement -

चेरला के जंगल में सुबह करीब आठ बजे जवान इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने  जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर चली फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।

वहीं मौके पर सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव और एक 303 रायफल बरामद की गई है। उसकी पहचान नहीं की जा सकी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.