एशियन ऑनलाइन शूटिंग भारत ने 11 पदक झटके, टॉप पर

0 67
Wp Channel Join Now

 नई दिल्ली |  एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में 11 पदकों के साथ भारत पहले स्थान पर रहा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शनिवार को कहा कि भारत ने इन 11 पदकों में चार स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीते।

दो दिवसीय इस चैम्पियनशिप में भारत का 24 सदस्यीय दल उतरा था और एयर पिस्टल निशानेबाज तथा एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी स्वर्ण पदक विजेताओं में शामिल रहे।

कुवैत शूटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 22 एशियाई देशों के 274 निशानेबाजों ने भाग लिया।

उनके अलावा अन्य स्वर्ण विजेताओं में दिव्यांश सिंह पंवार (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल), कियान चेनाई (पुरुष ट्रैप) और राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप) शामिल रहीं।

वहीं, अर्जुन बाबुटा (पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल) और श्रेयसी सिंह (महिला ट्रैप) ने रजत जीते जबकि मनु भाकेर (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल), सरबजोत सिंह (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल), दीपक कुमार (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) पृथ्वीराज टोंडिमन (पुरुष ट्रैप) और मनीष कीर (महिला ट्रैप) ने कांस्य पदक जीते।

सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 588 का स्कोर बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने ईरान के जावद फोर्फी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता, जिन्होंने 587 का स्कोर किया और रजत पदक जीता। सरबजोत सिंह ने 582 के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.