तूफान मिचौंग का असर : छत्तीसगढ़ में तीन दिन बारिश!

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung Cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बदल छाये हुये हैं. मंगलवार सुबह से ही रायपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. आने वाले तीन दिन प्रदेश में बारिश के आसार हैं.

0 96

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung Cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बदल छाये हुये हैं. मंगलवार सुबह से ही रायपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. आने वाले तीन दिन प्रदेश में बारिश के आसार हैं.

बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश के साथ ही बस्तर क्षेत्र में तो 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आठ दिसंबर से मौसम खुलने की उम्मीद है और उसके बाद ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.

बता दें छत्तीसगढ़ में धान कटाई जारी है. खेतों में खड़ी और कटे फसल पड़े हुये है. जियादा बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचेगा.

उधर मिचौंग तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दिखा. मिचौंग तूफान के  टकराने से पहले  हुई बारिश के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रेन और हवाई सेवाएं रद्द कि गई हैं. एनडीआरएफ की 24 टीमों को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में तैनात की गई हैं. साथ ही 10 और टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

- Advertisement -

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गंभीर चक्रवाती तूफान माइकांग पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया.

चेन्नई की एक तस्वीर यह भी 

इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है.  5 दिसंबर की पूर्वाह्न के दौरान 90 की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है. (deshdesk)

Leave A Reply

Your email address will not be published.