छत्तीसगढ़: रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के कई जिलों में ओलों के साथ जमकर बारिश

छत्तीसगढ़ के आज शाम रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के कई जिलों में ओलों के साथ जमकर बारिश हुई. आधा से पौन घंटे तक हुई बारिश ने सब्जी वर्गीय, दलहन तिलहन फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

0 38

- Advertisement -

रायपुर|  छत्तीसगढ़ के आज शाम रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के कई जिलों में ओलों के साथ जमकर बारिश हुई. आधा से पौन घंटे तक हुई बारिश ने सब्जी वर्गीय, दलहन तिलहन फसलों को नुकसान पहुंचाया है. बारिश से एक बार फिर ठंड लौट आई है.

रविवार शाम को  छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अचानक मौसम ने करवट बदली. महासमुंद जिले के पिथौरा, बसना और सांकरा,  बलौदाबाजार में करीब आधा से पौन घंटे तक  आंधी-तूफान, ओले के संग  जमकर बारिश हुई. ओलावृष्टि और बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

- Advertisement -

इधर धान खरीदी केंद्र में धान के  नुकसान की खबरें हैं. सब्जी वर्गीय, दलहन तिलहन फसलों को नुकसान पहुंचाया है. बदले मौसम के कारन  राजधानी रायपुर में भी इसका असर देखने को मिला अचानक ठंडी हवाएं चलने लगी हैं.

वहीँ मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है.  कल भी कुछ जगहों पर तेज बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, पेंड्रा, मुंगेली, बस्तर, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में बारिश हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.