छत्तीसगढ़ : कोरोना रिकवरी दर में खासा सुधार, संक्रमण का दर 15 फीसदी पर

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में खासा सुधार हुआ है| वहीँ कोरोना संक्रमण का दर लगातार गिरते हुए 15 फीसदी पर पहुंच गया है। मंगलवार को 24 घंटे में 9 हजार 717 नए मरीज मिले। पिछले 20 दिनों की स्थिति देखें तो हर दिन 11 हजार से 15 हजार मरीज मिल रहे थे। इस अवधि में ये सबसे कम मरीजों का आंकड़ा है।

0 138

- Advertisement -

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में खासा सुधार हुआ है| वहीँ कोरोना संक्रमण का दर लगातार गिरते हुए 15 फीसदी पर पहुंच गया है। मंगलवार को 24 घंटे में 9 हजार 717 नए मरीज मिले। पिछले 20 दिनों की स्थिति देखें तो हर दिन 11 हजार से 15 हजार मरीज मिल रहे थे। इस अवधि में ये सबसे कम मरीजों का आंकड़ा है।

जहाँ नए मरीज मिलने के आंकड़े से ज्यादा 12 हजार 440 लोग ठीक हुए हैं। वहीँ  199 संक्रमितों की जान गई। अब तक प्रदेश में 10 हजार 941 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।  छत्तीसगढ़  में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 836 हो चुकी है। राज्य में मंगलवार को 63 हजार 811 सैंपल जांचे गए ।

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 9717 संक्रमित मरीज मिले हैं। वही 63811 सैंपल टेस्ट हुआ है। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 12440 है और 199 मरीजों की 1 दिन में मौत भी हुई है।

 छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मरीज रायगढ़ में 847 मिले हैं। कोरिया में 746, सूरजपुर में 677, जांजगीर-चांपा में 534, रायपुर में 509 नए संक्रमित मरीजों के साथ ही अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। हालांकि सभी जिलों में संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे दिखाई दे रहा है,जो राहत भरी खबर है।

बैसे सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को मौत का आंकड़ा फिर बढ़ा। रायपुर में सबसे ज्यादा 33 मौतें हुई हैं। वहीं दुर्ग में 23, रायगढ़ में 22, जांजगीर में 11, बिलासपुर और मुंगेली में 12-12 मौत हुई है। इस तरह प्रदेश में 199 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़  में पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 873060 है। होम आइसोलेशन और अस्पताल से कुल 605433 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अब कुल मौत का आंकड़ा प्रदेश भर में 10941 के पार हो चुका है। इस तरह वर्तमान में कुल सक्रिय मरीज 121836 है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 11 लाख 42 हजार 358 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है।   कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले 4 लाख 74 हजार 760 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 4 लाख 94 हजार 796 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराई गई है।

 छत्तीसगढ़ में 11 मई 2021 तक   18 +आयु वर्ग के कुल 2,42,204 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है। प्रदेश में 18 + आयु समूह का टीकाकरण राज्य के 748 केन्द्रों में किया जा रहा है। रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 62699 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से अंत्योदय के 4752, बीपीएल के 32265, एपीएल के 15805, फ्रंटलाइन वर्कर के 9877 हितग्राहियों को टीका लगाया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.