राष्ट्रीय विज्ञान मेले में पिथौरा के दो बाल वैज्ञानिकों का चयन

महासमुंद जिले के  पिथौरा नगर की दो छात्राओं का एनसीआरटी के राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में चयन हुआ है. चयनित छात्राएं सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा एवम शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय पिथौरा में अध्ययनरत है.

0 170

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के  पिथौरा नगर की दो छात्राओं का एनसीआरटी के राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान मेला में चयन हुआ है. चयनित छात्राएं सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा एवम शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय पिथौरा में अध्ययनरत है. इनके चयन से दोनों ही स्कूल प्रबंधन एवम शिक्षको सहित नगर् जन बधाई दे रहे है.
कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. कुछ ऐसा ही काम पिथौरा संस्कार शिक्षण संस्थान के युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में बाल वैज्ञानिक कक्षा दसवीं के दो छात्राएं पायल बरिहा “मॉडल स्मार्ट चश्मा” शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा एवं गीतिका पटेल सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा मॉडल आधुनिक पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत ” यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा पैदा करना” का नवीनतम मॉडल का चयन 18 से 20 अक्टूबर को रायपुर एनसीईआरटी पर आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल विज्ञान मेले कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर विज्ञान मेले के लिए किया गया था. रायपुर मेले में शामिल अनेक आधुनिक मॉडल में पिथौरा के उक्त दो मॉडल का चयन एन सी आर टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. जिसका प्रदर्शन नागपुर में जनवरी 2023 में आयोजित होने की सम्भावना है.

  • युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में तैयार किया मॉडल

ज्ञात हो कि बच्चों, शिक्षकों एवं सामान्य जनता के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिये राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली प्रतिवर्ष बच्चों के लिये जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरणीय प्रदर्शनी आयोजित करती है. यह विज्ञान प्रदर्शनी राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों और अन्य संस्थाओं द्वारा ब्लॉक जिला, जोनल एवम राज्य स्तर एवं अंत में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की की जाती है. इस वर्ष 2022_ 23 विज्ञान मेले की कथानक की मुख्य विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलौने जिसके अंतर्गत सात उप कथानक विषय रखा गया था जिसमें परिवहन एवं नवाचार के अंतर्गत “स्मार्ट चश्मा” का अविष्कार कुमारी पायल बरिहा कन्या शाला पिथौरा ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

- Advertisement -

 मॉडल की खासियत

बाल वैज्ञानिक कुमारी पायल ने स्मार्ट चश्मा मॉडल के बारे में बताया कि रात को गाड़ी चलाते समय अक्सर झपकी आने से यह सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है, जिससे देश में हर वर्ष हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इससे निपटने के लिए एक ऐसा चश्मा तैयार किया है, जिसमें लगा अलार्म सिस्टम ड्राइवर को झपकी आते ही बजने लगती है. अलार्म वाइब्रेशन सेंसर साथ ही गाड़ी की इंजन को भी कंट्रोल करके गाड़ी को ऑटोमेटिक रोक देता है.
इस संबंध में छात्र पायल का मानना है कि इस प्रोजेक्ट का अगर व्यावसायिक उत्पादन होने लगे तो बड़ी तादाद में झपकी आने से होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा, क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटना का कारण चालक के नींद आने से घटित होती है.
दूसरा मॉडल जो पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है उसका उप कथानक पर्यावरण संबंधी चिंताएं जिनके अंतर्गत “आधुनिक पर्यावरण संरक्षण यंत्र” है। जिसका निर्माण गीतिका पटेल ने किया है.
गीतिका ने अपनी मॉडल के बारे में बताया की यह मॉडल अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, जिसमें प्रदूषण मुक्त बिजली उत्पादन करना होता है जिसमें स्पीड ब्रेकर से बिजली उत्पन्न करने का मॉडल बनाया है. गीतिका के मुताबिक सड़क पर स्पीड ब्रेकर की जगह रोलर लगाए जाएंगे जो वाहनों के टायर से रगड़कर घूमेंगे. घूमने पर इन रोलर में लगे डायनमो बिजली पैदा करेंगे जो बैट्री में स्टोर होगी. इस बिजली से आसपास की स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक लाइटों को रोशन किया जा सकेगा। छात्र गीतिका ने बताया कि यह मॉडल तैयार करने में उन्हें करीब छह महीने का समय लगा. और इस मॉडल का मुख्य ब्रेकर पुल पुलिया ब्रिज के ऊपर यह साथ-साथ अपने जूते के तलवे में भी लगाया जा सकता है जिसमें वाहन गाड़ी व्यक्ति चलाने पर बिजली पैदा किया जा सकता है.
इसके अलावा पिथौरा नगर से अन्य बाल वैज्ञानिक अलीभा भोई, मीनाक्षी निर्मलकर, गीतांजलि डड़सेना, रुचि सिन्हा, कांति पटेल,अर्शी शेख ने भी अलग अलग मांडलो के साथ भाग लिया जिनके मांडल भी उत्कृष्ट रहा.

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक पायल व गीतिका व अन्य प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन, हिमांशु भारतीय सहायक संचालक, विज्ञान मेला जिला नोडल प्रभारी श्री हेमेंद्र अचार्य, श्री जगदीश सिन्हा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर, श्री अतुल प्रधान बीआरसीसी, श्री आसाराम बरिहा प्राचार्य, श्री अमृत लाल पटेल, श्री शंकर गोयल ,श्रीमती विजय लक्ष्मी पटेल, जी एम साहू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा, श्रीमती ज्योति जोशी प्राचार्य, रजिंदर खनूजा व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा, खगेश्वर डडसेना संकुल समन्वयक, रमेश प्रजापति व्याख्याता गड़बेड़ा विद्यालय, श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर संचालक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा ,हेमंत खूंटे विज्ञान सभा पिथौरा ने चयनित छात्राओं को बधाई दी है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.