नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पांच किलो का आईईडी बरामद

 जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्‍सलियों की साजिश सोमवार को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। पुलिस जवानों ने सर्चिंग अभियान के दौरान 5 किलो की प्रेशर आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है।

0 73
Wp Channel Join Now

दंतेवाड़ा। जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्‍सलियों की साजिश सोमवार को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। पुलिस जवानों ने सर्चिंग अभियान के दौरान 5 किलो की प्रेशर आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। साथ ही जवानों ने जब्त आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्‍सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। इस बीच दंतेवाड़ा के पल्ली-बारसूर सड़क पर पुलिस जवान सर्चिंग पर निकले। जवानों ने घोटिया चौक के पास 5 किलो का आईईडी बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है।

नक्सली दंतेवाड़ा के पल्ली-बारसूर सड़क पर आए दिन जवानों को निशाना बनाने के लिए आइईडी प्लांट करते हैं। साथ ही बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। इस क्रम में नक्‍सलियों ने सड़क पर पांच किलो का प्रेशर आइईडी लगा रखा था, लेकिन जवानों के उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

 इसी सड़क पर नक्सलियों ने 2 महीने पहले एक यात्री बस को निशाना बनाया था। साथ ही बस में आगजनी कर बैनर पोस्टर फेंके थे। एक साल पहले इंद्रावती पुल के पास भी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हुआ था। नक्सली अपनी दहशत बनाने के लिए जिले के चारों ब्लॉकों में छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.