पिथौरा का डिघेपुर बना मिशाल ,ग्रामीण स्वयम कर रहे पौधरोपण 

पिथौरा नगर के समीप बसे ग्राम डिघेपुर के ग्रामीणों ने वर्तमान में पर्यावरण की रक्षा हेतु किये जाने वाले प्रयासों के तहत ग्राम में निर्मित गोठान एवम मुख्य मार्ग पर फलदार एवम छायादार पौधे रोपित कर अन्य ग्राम वासियों के सामने एक मिशाल बन कर सामने आए है।

0 44
Wp Channel Join Now

deshdijital
पिथौरा |पिथौरा नगर के समीप बसे ग्राम डिघेपुर के ग्रामीणों ने वर्तमान में पर्यावरण की रक्षा हेतु किये जाने वाले प्रयासों के तहत ग्राम में निर्मित गोठान एवम मुख्य मार्ग पर फलदार एवम छायादार पौधे रोपित कर अन्य ग्राम वासियों के सामने एक मिशाल बन कर सामने आए है।

ज्ञात हो कि इस ग्राम में क्षेत्र के सबसे अधिक अमरूद के पेड़ थे परन्तु ग्राम के साथ बहने वाली एक नदी के कटाव ने सभी अमरूद पेड़ समाप्त कर दिए थे।लिहाज अब ग्रामीण इनकी भरपाई हेतु अन्य फलदार पौधों का रोपण करने जुट गए है।

ग्राम डिघेपुर के ग्रामीणों ने ग्राम में लगातार कम होते पेड़ पौधों को बढ़ाने की नीयत से 15 सदस्यों वाली जन कल्याण समिति का गठन किया है।इस समिति ने ग्राम सरपंच तेजराम पटेल एवम सचिव पुनीत सिन्हा की सलाह के बाद 25 नग फलदार आम,ईमली, जामुन, आंवला, कोसम,करोंदा, एवम पपीता,का पौधरोपण किया।इसके लिए बाकायदा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी क्रय कर लगाया गया है।

इस सम्बंध में समिति के कोषाध्यक्ष इलेश साहू ने बताया कि ग्राम में बिगड़ते पर्यावरण की चिंता में पूरे ग्रामीणों को साथ लेकर कार्य करने का जज्बा रखने वाले 15 सदस्यों की एक समिति बना कर वृक्षारोपण का श्रीगणेश कर दिया गया जो कि आने वाले समय मे भी लगातार जारी रहेगा।ग्राम समिति सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये जमा किये जाते है जिसे जरुरत के  अनुसार ग्रामीणों को सहायता भी दी जाती है।ग्राम स्तर पर चल रहे उक्त कार्यक्रम से अन्य ग्राम प्रमुख जो सभी कार्य के लिये शासन का मुह ताकते है उनके लिए ग्रामीणों का यह कार्य एक उदाहरण बन गया है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुखरू सिंह ठाकुर, सरपंच तेजराम पटेल, सचिव संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय संरक्षक पुनीत सिन्हा, समिति के उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, संरक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष इलेश साहू, सचिव योगेंद्र दास, मुकेश राजपुत, धनेश्वर साहू, परदेशी दास, भोजराम साहू, विश्राम ठाकुर, चेतन ठाकुर, पानसिंह मिर्धा, हलधर ठाकुर, हम्मन ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, नागेश्वर साहू सहित अनेक ग्रामीण जान उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.