छत्तीसगढ़ : कोरबा लैंको पावर प्लांट के पीआरओ और एचआर हेड पर छेड़छाड़ का अपराध दर्ज

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित लैंको पावर प्लांट के पीआरओ और एचआर हेड पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता  की शिकायत पर उरगा पुलिस ने  दोनों अफसरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

0 164
Wp Channel Join Now

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित लैंको पावर प्लांट के पीआरओ और एचआर हेड पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता  की शिकायत पर उरगा पुलिस ने  दोनों अफसरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि संस्थान में कार्यरत पीड़िता को  भविष्य निधि के दस्तावेजों   को लेकर नोटिस दिया जा रहा था | एक माह का वेतन भी रोक दिया गया था |। इस बाबत जानकारी लेने जब भी वह लैंको के  कार्यालय गई वहां एचआर मैनेजर रानू नायक  द्वारा अश्लील बातें  की जाती थीं |

विगत 5 अगस्त को  को वह भविष्य निधि के लिए नया आधार कार्ड सुधरवाकर जानकारी देने कार्यालय पहुंची थी। कार्यालय में एच आर हेड रानू नायक एवं डीके तिवारी जीएम जनसंपर्क  मौजूद  थे।

जब वह अपना दस्तावेज दिखाने लगी इस दौरान एच आर हेड रानू नायक ने उसका हाथ पकड़कर शारीरिक संबंध की मांग की |साथ ही  इन दोनों अधिकारियों ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया।

पीड़िता यहां से लौटकर अपने बेटे को पूरी जानकारी दी। फिर उरगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई |

पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 354, 34 के तहत जनसंपर्क अधिकारी डीके तिवारी एवं एचआर हेड रानू नायक के विरुद्ध अपराध दर्ज  कर  मामले की जांच जा रही है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.