रायपुर में एक चौक बसना के पूर्व विधायक लक्ष्मण सतपथी के नाम, भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ की  राजधानी रायपुर की एक चौक बसना के पूर्व विधायक लक्ष्मण सतपथी के नाम होगा| यहाँ उनकी  प्रतिमा भी स्थापित  की जाएगी|  पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे द्वारा चौक का भूमि पूजन किया गया।

0 984
Wp Channel Join Now

रायपुर|  छत्तीसगढ़ की  राजधानी रायपुर की एक चौक बसना के पूर्व विधायक लक्ष्मण सतपथी के नाम होगा| यहाँ उनकी  प्रतिमा भी स्थापित  की जाएगी|  पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे द्वारा चौक का भूमि पूजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बसना के पूर्व विधायक लक्ष्मण जयदेव  सतपथी की स्मृति में नगर निगम रायपुर द्वारा संत कंवर राम कन्या विद्यालय के बाजू स्थित चौक को लक्ष्मण जयदेव सतपथी चौक के नाम से नामकरण करने का प्रस्ताव पारित हुआ है।

इसी क्रम में  पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे द्वारा चौक का भूमि पूजन किया गया। यहाँ बहुत जल्द  लक्ष्मण  जयदेव सतपथी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही इस चौक को एक लघु वाटिका के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

उक्त  कार्यक्रम में वार्ड के गणमान्य व्यक्ति राजेंद्र जग्गी चेंबर ऑफ कॉमर्स, उमेश  बानी, निरंजन यादव , सुशील केसवानी , नंदू छबलानी सुरेश उपाध्याय टोनी चीमा फिलिप्स सैमुअल (विज्जु ), समीर तिवारी , बाकर अब्बास के अलावा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम  में सतपथी परिवार के लोग उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे द्वारा पूर्व विधायक लक्ष्मण जयदेव सतपथी के बीते दिनों की अनेक घटनाओं को बता कर जिंदादिली एवं जनहित कार्यों   का ब्यौरा दिया । प्रमोद दुबे द्वारा घोषणा की गई कि बहुत जल्द इस चौक पर पंडित लक्ष्मण जयदेव सतपथी की मूर्ति स्थापित कर व चौक एक लघु वाटिका के रूप में विकसित होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.