अफीम के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0 234
Wp Channel Join Now

जगदलपुर| अफीम के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर को बस्तर की बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है| अफीम की अनुमानित कीमत 46 हजार  रूपये आंकी गई है|

बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति जगदलपुर में अफीम का संग्रहण कर बिक्री करने की फिराक में है|

फौरन एक टीम घठित की गई और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रेड किया गया|

मौके पर मिले दो व्यक्तियों ने पूछताछ पर अपना नाम मनीष कुमार चांडक निवासी जोधपुर राजस्थान और सुजीत उर्फ भोलू विश्वकर्मा निवासी जगदलपुर का होना बताया|

तलाशी लेने पर मनीष कुमार चांडक, सुजीत उर्फ भोलू के कब्जे से 230 ग्राम अफीम मिला|

पूछताछ पर दोनों ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया तथा उक्त अफीम झारखंड गुमला से मंगाकर ग्राहक के तलाश में जगदलपुर बोधघाट चौक के के पास आना बताया|

मामले में दोनों आरोपी मनीष कुमार चांडक, सुजीत उर्फ भोलू द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम का संग्रहण कर तस्करी करते पाये जाने पर बोधघाट में धारा – 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है|

मामले में आरोपियों के कब्जे से कुल 230 ग्राम अफीम, 02 नग मोबाईल और 14,000 रूपये नगद राशि जब्त किया गया है”| अफीम की अनुमानित कीमत 46,000 रूपये आंकी गई है|

पूछताछ पर आरोपी मनीष कुमार ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से जगदलपुर में किराये के मकान में रहकर तस्करी का काम कर रहा था|

नगर पुलिस अधीक्षक हिमसागर सिदार ने मकान मालिकों से अपील की है कि अपने किरायेदारों की जानकारी निकटतम थाने में दें एवं किरायेदारों के गतिविधियों  को तस्दीक करने के पश्चात् ही मकान किराये पर देवें एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.