छत्तीसगढ़: छुट्टी लेकर घर आये बीमार CAF जवान की नक्सल हत्या

छत्तीसगढ़ के   बीजापुर जिले में नक्सलियों ने छुट्टी में अपने घर आये  बीमार  CAF जवान की हत्या कर दी । लाश  के पास फेंके  पर्चे के मुताबिक  नक्सलियों की गांगलूर एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है।

0 63
Wp Channel Join Now

जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के   बीजापुर जिले में नक्सलियों ने छुट्टी में अपने घर आये  बीमार  CAF जवान की हत्या कर दी । लाश  के पास फेंके  पर्चे के मुताबिक  नक्सलियों की गांगलूर एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने  पर्चे में कहा कि ग्रामीणों के ऊपर अत्याचार करना, संपति लूटना जैसे काम किया करता था इस लिए सजा दी है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके  धनोरा गांव का रहने वाला युवक अर्जुन कुडियम CAF 22वीं बटालियन में पदस्थ था।   बीमार जवान 1 महीने पहले छुट्टी में अपने घर आया था। और  घर पर ही रहकर इलाज करवा रहा था। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया था। वैसे  इसकी जानकारी पुलिस के पास  नहीं है।

आज शुक्रवार की सुबह  CAF जवान की गला रेतकर हत्या करने के बाद लाश  को   सड़क पर फेंक दिया है।  पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.