छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली मारे गये, 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गये. 2 जवान शहीद और दो जवान घायल हुए . सभी शव और हथियार बरामद कर लिए गये हैं. शवों की शिनाख्त की जा रही है
जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गये. 2 जवान शहीद और दो जवान घायल हुए . सभी शव और हथियार बरामद कर लिए गये हैं. शवों की शिनाख्त की जा रही है
मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई. डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरकर मारना रणनीति के तहत हमला किया हैं.
सुरक्षाबल के जवानों की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था. बीजापुर DRG और STF के साथ ही बस्तर फाइटर्स के जवानों ने योजनागत तरीके से नक्सलियों की घेराबंदी कर हमला किया गया. मौके से जवानों ने भारी संख्या में हथियार बरामद कर जब्त किये हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि 31 मार्च 2026 से पहले देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा. श्री शाह ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा, “नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई.
बता दें छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही मारे गये. इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को मार गिराया.