छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल विस्फोट , 1 शहीद , 2 जख्मी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सोमवार 14 मार्च को दो अलग-अलग नक्सल आईईडी विस्फोट में 1 एएसआई जवान शहीद हो गया जबकि 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गये  |

0 29

- Advertisement -

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सोमवार 14 मार्च को दो अलग-अलग नक्सल आईईडी विस्फोट में 1 एएसआई जवान शहीद हो गया जबकि 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गये  |

मिली जानकारी के मुताबिक पहला नक्सल आईईडी विस्फोट आज  सुबह  सोनपुर थाना इलाके के ढोंडरीबेड़ा के पास हुआ | सडक निर्माण  सुरक्षा में लगे जवान इसकी चपेट में आ गये | विस्फोट एक एएसआई जवान शहीद जबकि एक जवान घायल हो गया।

दूसरा आईईडी विस्फोट आज दोपहर छोटेडोंगर थाना इलाके के ओरछा मार्ग पर आमदई खदान के करीब हुआ |  बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आमदई खदान के विरोध में बैनर लगा रहा था। इसी बैनर को निकालने जवान गए थे। इसी  दौरान आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया है।

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार आमदई खदान के विरोध में नक्सलियों ने पेड़ों पर दो बड़े-बड़े पोस्टर लगाए व विद्युत पोल व पेड़ डालकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी |

जख्मी जवान   स्वयं बीमा   को एम्बुलेंस की मदद से छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,   प्राथमिक उपचार करने के बाद नारायणपुर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया।

बता दें नक्सली आमदई खदान का विरोध लंबे समय से कर रहे हैं। वे बार-बार किसी न किसी तरीके विरोध दर्ज कराते रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.