पोस्टिंग में रिश्वत:  टीचर, साथी समेत गिरफ्तार, अफसर भी शामिल

पोस्टिंग में रिश्वत मांगने वाले निलंबित टीचर नंदकुमार साहू  को उसके सहयोगी साथी शिक्षक  योगेश पांडेय समेत  शुक्रवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया  है। जाँच कर रहे पुलिस अफसरों का दावा है कि इसमें विभाग के अफसर भी शामिल हैं|  

0 125

- Advertisement -

बिलासपुर।  पोस्टिंग में रिश्वत मांगने वाले निलंबित टीचर नंदकुमार साहू  को उसके सहयोगी साथी शिक्षक  योगेश पांडेय समेत  शुक्रवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया  है। जाँच कर रहे पुलिस अफसरों का दावा है कि इसमें विभाग के अफसर भी शामिल हैं|

बता दें  शिक्षकों की पोस्टिंग में रिश्वत मांगने का आडियो वायरल होने के बाद आरोपी टीचर नंदकुमार साहू को निलंबित कर दिया गया था | मामले में   एडिशनल एस पी गरिमा द्विवेदी को जांच की जिम्मेदारी दी गई। शुरूआत में पुलिस की टीम ने टीचर नंदकुमार साहू से , शुरूआती पूछताछ  के बाद  उसे छोड़ दिया था ।

पुलिस की साइबर सेल की टीम उसका कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके सहयोगियों की भी जानकारी जुटाई। तब लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पदस्थ टीचर योगेश पांडेय का नाम सामने आया। फिर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों मिलकर चयनित शिक्षकों की सूची हासिल करके उन्हें फोन करते और मनचाही जगहों पर पोस्टिंग दिलाने के लिए 85 से 90 हजार रुपये की डिमांड करते थे।

- Advertisement -

शुरूआती जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने वसूली करने वाले दोनों शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों टीचर ने बीईओ  ऑफिस के अफसरों नाम बताये  है। पुलिस  अब इं  अफसरों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गई है।

बताया जाता है कि पुलिस ने   योगेश पांडेय से 18 हजार रुपये  और शिक्षकों की पोस्टिंग लिस्ट बरामद की  है। जिसकी एक कॉपी उसने नन्द कुमार साहू को भी दी थी |

मामला इस तरह सामने आया

रीवाडीह शासकीय स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत भूपेंद्र साहू  की पत्नी ललिता साहू का चयन शिक्षक के पद पर हुआ । चयनसूची जारी होने के बाद  नंदकुमार साहू ने मनचाहे जगह में पोस्टिंग कराने के नाम पर 85 हजार रुपये   वसूली  की । नंदकुमार बीईओ ऑफिस में अटैच होकर संकुल का काम देख रहा था ।   नंदकुमार के इसी पैसे मांगने का ऑडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.