छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता की मां ने शिवलिंग पर काटकर चढ़ा दी जीभ

 बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना इलाके में एक महिला  शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी और वही भक्ति में लीन होकर बैठ गई है। बताया गया कि  महिला कोड़ातराई भाजपा मंडल अध्यक्ष की मां है।

0 50

- Advertisement -

deshdigital

बिलासपुर|   बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना इलाके में एक महिला  शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी और वही भक्ति में लीन होकर बैठ गई है। बताया गया कि  महिला कोड़ातराई भाजपा मंडल अध्यक्ष  की मां है।

- Advertisement -

मामला रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के ग्राम लोहरसिंह का है। भगवान शिव की भक्ति आराधना का समय सावन का महीना शुरू हुआ है।

इस दौरान लाखों की संख्या भक्त अपने अपने सामर्थ्य अनुसार खासकर सोमवार के दिन भगवान को भेंट देने मंदिर पहुंचते है । मन्नत के लिए कोई जलाभिषेक करता है तो कोई भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखता है। कई भक्त शृंगार पूजन भी करते है। वहीं एक शिवभक्त महिला ने भगवान भोलेनाथ को मनोकामनापूर्ति के लिए जीभ अर्पित कर दी।

मिली जानकारी अनुसार शिवलिंग में अपनी जीभ चढ़ाकर तपस्या में लीन होकर बैठने वाली महिला का नाम पद्मिनी नायक पति सुंदर लाल नायक उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है। जो कोड़ातराई भाजपा मंडल अध्यक्ष डोल कुमार नायक की मां है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.