छत्तीसगढ़ : दुर्ग मण्णपुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में लूट, 1 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय में मण्णपुरम गोल्ड लोन के दफ्तर  में दोपहर को  हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोला| लूट के बाद  रहे  लुटेरों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया|  

0 54
Wp Channel Join Now

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय में मण्णपुरम गोल्ड लोन के दफ्तर  में दोपहर को  हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोला| लूट के बाद  रहे  लुटेरों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया|  जबकि  दूसरा  भागने में कामयाब रहा| फरार लुटेरे की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं |

दुर्ग जिला मुख्यालय में बस स्टेंड के पास स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन के दफ्तर  में गुरुवार दोपहर को  दो हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोला| दहशत का मौहाल बनते हुए बैग में पैसे भरकर भागने लगे |

बताया गया कि इस घटना की मण्णपुरम गोल्ड लोन के केरल स्थित मुख्यालय से मिली सूचना और  दफ्तर  में  बजे सायरन से सतर्क हुई  पुलिस ने दफ्तर के प्रवेश द्वार  के बाहर ही एक  लुटेरे को दबोच लिया| जबकि  दूसरा लुटेरा भागने में कामयाब  रहा|

पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे   से लूटे हुए पैसों से भरा बैग और हथियार बरामद किया|  लूट में इस्तेमाल होने वाली कार भी जब्त की|   फरार लुटेरे की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई  हैं |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.