छत्तीसगढ़ : तेज रफ़्तार कार पलटी , सवार स्कूली छात्र की मौत , 4 साथी जख्मी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार के गिरने से सवार एक स्कूली छात्र की मौत हो गई जबकि चालक समेत छात्र के 4 साथी जख्मी हो गये |

0 235
Wp Channel Join Now

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार के गिरने से सवार एक स्कूली छात्र की मौत हो गई जबकि चालक समेत छात्र के 4 साथी जख्मी हो गये |

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर महावीर नगर और माना निवासी ये स्कूली छात्र कार से घूमने निकले थे |  कक्षा 11 वीं  के  इन छात्रों  की परीक्षा खत्म हो गई थी और ये सभी आपस में दोस्त थे |

तेज रफ्तार कार  बेकाबू होकर नवा  रायपुर जाने वाले छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से नीचे  गिर गई | जिससे  18 वर्षीय अंकुश शोभवनी नामक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके 4 साथी जख्मी हो गए |

घायलों में  आर्या देवांगन , अर्पित झा प्रशांत झा सभी महावीर नगर निवासी और श्रीयंत्र पाल  माना कैंप निवासी है | कार श्रीयंत्र पाल की माता के नाम पर है । वहीँ चला रहा असीम उर्फ रमनी हलधर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.