छत्तीसगढ़ के मजदूरों से भरी बस एमपी में पलटी , 3 मौतें

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से मजदूरों से भरी बस एमपी के शहडोल जिले में बेकाबू होकर पलट गई | हादसे में  छत्तीसगढ़ के एक  मजदूर की नाबालिक बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई | 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं|

0 80

- Advertisement -

शहडोल। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से मजदूरों से भरी बस एमपी के शहडोल जिले में बेकाबू होकर पलट गई | हादसे में  छत्तीसगढ़ के एक  मजदूर की नाबालिक बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई | 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं| वाहन चालक हादसे के बाद से  फरार है |

एमपी के सिंहपुर पुलिस के मुताबिक हादसा बीती देर रात हुआ | छत्तीसगढ़ के कवर्धा से निकली भोरमदेव ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 09 जेएम 6758 लखनऊ जा रही थी | पथखई घाट में बेकाबू होकर पलट गई गई है जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है|

- Advertisement -

इस हादसे के 2 मृतकों की पहचान हो गई है, जिसमें 12 साल की महिमा कश्यप निवासी कवर्धा छत्तीसगढ़ और 26 वर्षीय नाविर खान निवासी तेंदुआ नगरिया थाना बंडा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश है। 30 यात्री घायल है, जिसमें 5 की हालत गंभीर है|

बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। इनमें से ज्यादातर  कवर्धा से लखनऊ मजदूरी करने जा रहे थे। वहीँ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के  5 गन्ना मजदूर  थे जो कवर्धा से अपने  घर लौट रहे थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.