लाखों का गबन, जाँच टीम को देख भाग निकला पंचायत सचिव

बोइरलामी पंचायत में लाखों के गबन की जाँच टीम को देख सचिव भाग निकला | जांच टीम को सरपंच एवम ग्रामीणों के बयान लेकर बैरंग हो लौटना पड़ा। बता दें सरपंच ने ही उअक्त सचिव के खिलाफ जनपद अधिकारी से इसकी शिकायत की थी|  

0 358

- Advertisement -

पिथौरा|  बोइरलामी पंचायत में लाखों के गबन की जाँच टीम को देख सचिव भाग निकला | जांच टीम को सरपंच एवम ग्रामीणों के बयान लेकर बैरंग हो लौटना पड़ा। बता दें सरपंच ने ही उअक्त सचिव के खिलाफ जनपद अधिकारी से इसकी शिकायत की थी|

जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोइरलामी के सचिव वृंदावन विश्वकर्मा द्वारा बिना कार्य कराए लाखों रुपए के आचरण का मामला प्रकाश में आया है।

ग्राम सरपंच को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने जनपद अधिकारी से शिकायत की। जनपद अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे ।

मिली जानकारी के अनुसार बोइरलामी की सरपंच श्रीमती मालती कुमार द्वारा की गई शिकायत के अनुसार 15वे वित्त योजना की राशि को सचिव वृंदावन द्वारा फर्जी तरीके से बिना नाली निर्माण एवम बोर खनन कराए शौचालय निर्माण की राशि का फर्जी प्रस्ताव बनाकर अपने स्वयं के नाम से लाखों रुपये  आहरण कर लिये|

सरपंच ने अपने लिखित शिकायत में वित्तीय वर्ष 2020-21एवं 21021-22 का ऑडिट नहीं कराए जाने एवं जांच में कई तथ्य सामने आने की बात का भी उल्लेख किया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के नाम सरपंच द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 29/03/2022 को की गई शिकायत पर जनपद अधिकारी द्वारा जांच कमेटी बना कर मामले की जांच करने के आदेश दिया ।

- Advertisement -

 जांच टीम को देख भागे सचिव

जनपद पंचायत द्वारा  गड़बड़ी की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में जनपद के तीन करारोपण अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमे रेशमलाल भारती के नेतृत्व में दिनेश दीक्षित एव आईंएस ठाकुर को शामिल किया गया है।

बताया जाता है कि जांच टीम को जांच हेतु ग्राम जाने की बात पता चलते ही सचिव वृंदावन विश्वकर्मा भाग निकला। जिससे जांच टीम को सरपंच एवम ग्रामीणों के बयान लेकर बैरंग हो लौटना पड़ा।

जांच टीम द्वारा सचिव द्वारा जांच में असहयोग करते हुए अभिलेख उपलब्ध नही कराए जाने की जानकारी जनपद सीईओ को लिखित में दे दी है।

सीईओ ने सचिव को दस्तावेज के साथ किया तलब

इधर जांच टीम प्रभारी रेशम लाल भारती एवम दिनेश दीक्षित ने बताया कि वे जांच हेतु ग्राम पंचायत भवन बोइरलामी पहुचे थे। जांच हेतु आवश्यक दस्तावेज हेतु सचिव वृंदावन को बुलाया गया परन्तु वे टीम के सामने उपस्थित नहीं  हुए|  लिहाजा,  ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों के बयान दर्ज कर सचिव के सहयोग नही करने की लिखित जानकारी जनपद में दी। जानकारी मिलने के बाद जनपद सी ईओ द्वारा पंचायत सचिव को दस्तावेज के साथ जांच टीम के समक्ष उपस्थित होने हेतु तलब किया है।

ज्ञात हो कि पूर्व से ही गड़बड़ी हेतु चर्चित सचिव वृंदावन विश्वकर्मा ग्राम पंचायत बोइरलामी मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर सांकरा में निवास करते हुए विगत 15 वर्षों से पदस्थ है। जिनकी ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत भी की जा रही है जिस पर कभी कोई कार्यवाही नहीं  हुई। लिहाजा अब उक्त सचिव द्वारा बेख़ौफ़ गड़बड़ी   क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

deshdigital के लिये रिपोर्ट रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.