पिथौरा लहरौद कर्मचारी कॉलोनी ने गश्त बढ़ाने सौंपा ज्ञापन 

पिथौरा नगर में बढ़ रही चोरियों से परेशान लहरौद कर्मचारी कॉलोनी वासियों  ने पहले चरण में स्थानीय थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर गस्त बढाने की मांग की है।

0 181
Wp Channel Join Now

पिथौरा| पिथौरा नगर में बढ़ रही चोरियों से परेशान लहरौद कर्मचारी कॉलोनी वासियों  ने पहले चरण में स्थानीय थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर गश्त बढाने की मांग की है।
नगर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कॉलोनी मे चोरों के आतंक से परेशान मोहल्ले वासियों ने गश्त बढ़ाने हेतु रविवार को पिथौरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा।

पिथौरा में चोरों से बचने अब रतजगा, पुलिस से भरोसा उठा

इस सम्बंध कॉलोनी निवासी एवम लहरौद के उपसरपंच रमेश सिन्हा ने बताया कि अभी थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर गस्त बढ़ा कर क्षेत्रवासियों को सुरक्षा देने की मांग की गई है।प्रदेश के मुखिया के क्षेत्र में दौरा होने पर स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्यतः ग्राम पंचायत लहरौद के उप सरपंच रमेश सिन्हा , मधु मंहती, पुनीत सिन्हा , केडी नाग , गौतम साहू, मगलू राम साहु , पोला राम डडसेना, जगमोहन साहु, ठाकुर राम ध्रुव,प्रधान सर सहित कालोनी वासी उपस्थित थे,

Leave A Reply

Your email address will not be published.