स्कूल के बाहर अवैध शराब विक्रय, आरोपी को थाने से जमानत

विगत दो माह से कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बया प्राथमिक शाला के बाहर अवैध महुआ शराब विक्रय की लगातार प्रकाशित हो रही खबरों के बाद गुरुवार को बयां चौकी पुलिस द्वारा एक शराब विक्रेता पर जमानती कार्यवाही कर उसे रिहा कर दिया गया है. ज्ञात हो कि स्कूल के बाहर शराब विक्रय से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है.

0 63

- Advertisement -

पिथौरा| विगत दो माह से कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बया प्राथमिक शाला के बाहर अवैध महुआ शराब विक्रय की लगातार प्रकाशित हो रही खबरों के बाद गुरुवार को बयां चौकी पुलिस द्वारा एक शराब विक्रेता पर जमानती कार्यवाही कर उसे रिहा कर दिया गया है. ज्ञात हो कि स्कूल के बाहर शराब विक्रय से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखण्ड के बया पुलिस के सामने ही बया स्कूल के बाहर अवैध शराब का विक्रय विगत दो माह से चल रहा था. इस शराब के अड्डे पर हमेशा दर्जनों शराब के शौकीन जुटे रहते थे, जिसका सीधा दुष्प्रभाव उक्त स्कूल के बच्चों पर पड़ रहा था.

- Advertisement -

इस सम्बंध में लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी शराब दुकान बंद नही कराई गई.  पुनः खबर प्रकाशन के बाद चौकी प्रभारी ने बड़ी आसानी से अवैध शराब विक्रेता आत्माराम पिता रमेश दीवान उम्र 49साल सा. दुर्गी चौक को पकड़ कर उस पर जमानतीय अपराध दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी आत्मा राम के कब्जे से एक सफेद रंग के जरकिन में 3 लीटर महुआ शराब जारकिन में जप्त की गई है जिसकी कीमती 600 रुपए आंकी गयी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.