घनश्याम दास अग्रवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन
सरायपाली निवासी फूलचंद बसंत लाल फर्म के घनश्याम दास अग्रवाल का आज 14 जनवरी 2023 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
सरायपाली। सरायपाली निवासी फूलचंद बसंत लाल फर्म के घनश्याम दास अग्रवाल का आज 14 जनवरी 2023 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार कल 15 जनवरी की सुबह किया जायगा.
घनश्याम दास अग्रवाल स्थानीय मंडी के उपाध्यक्ष रहे , व्यापारी संघ व महासंघ के अध्यक्ष रहे. मानस मंडली व हनुमान मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य रहे. आंचलिक अग्रवाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष रहे. वे फुटबॉल , कबड्डी और वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे. साथ ही अच्छे रंगकर्मी रहे. वे डॉ. सांवर अग्रवाल, नारायण, मुरारी, , गिरधारी व पवन के बड़े भाई व नवल, कमल के पिता थे.