विवेकानन्द जयंती में शामिल हुए द्वारिकाधीश, स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगासेर में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयन्ती समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मुख्य आतिथी कि रूप में शामिल हुए।

0 60

- Advertisement -

पिथौरा| खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगासेर में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयन्ती समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मुख्य आतिथी कि रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि बैधनाथ चंद्राकर , सुंदर लाल साहू , राजू चंद्राकर थे।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादव ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया।इसके बाद विवेकानंद जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते संसदीय सचिव श्री यादव ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के पथ पर यदि हम चलते हैं तो भारत शीघ्र ही विश्व गुरु होगा कि स्वामी विवेकानंद ने नारा दिया था उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत। जिसका अर्थ होता है उठो जागो और तब तक प्रयासरत रहो जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर सको।
स्वामी विवेकानंद के दिए गए इस मूल मंत्र को यदि हम जीवन में अंगीकार करते हैं तो हमारा जीवन उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त करेगा साथ ही साथ समाज का भी विकास होगा।

- Advertisement -

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवा राम ठाकुर जगदीश राम साहू भेख लाल, तूफान दीवान करतार नायक नाथू चक्रधारी देशबंधु सेन छोटू राम ठाकुर पुनीत सबर तुलसीराम पटेल घनश्याम साहू चंबू बरिहा जितेंद्र साहू भगवानी बरीहा, रमेश ममता चंद्राकर, ईश्वरी वैष्णव नाथूराम चंद्राकर धीरज चंद्राकर के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन स्कूल समिति के सदस्य गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.