छिबर्रा की तीन छात्राओं ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पिथौरा का गौरव बढ़ाया

पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिबर्रा के तीन छात्राओं मुस्कान वर्मा पिता ऋषिकेश वर्मा, चंद्रिका यादव पिता बृजलाल यादव एवं उर्मिला निर्मलकर पिता अमर सिंह निर्मलकर ने छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन में पिट्ठुल में उपविजेता का खिताब हासिल कर पिथौरा का नाम ऊंचा किया है.

0 282

- Advertisement -

पिथौरा। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिबर्रा के तीन छात्राओं मुस्कान वर्मा पिता ऋषिकेश वर्मा, चंद्रिका यादव पिता बृजलाल यादव एवं उर्मिला निर्मलकर पिता अमर सिंह निर्मलकर ने छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन में पिट्ठुल में उपविजेता का खिताब हासिल कर पिथौरा का नाम ऊंचा किया है.

राजधानी रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक आयोजित किया गया था. इस आयोजन में पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिबर्रा के तीन प्रतिभागी मुस्कान वर्मा पिता ऋषिकेश वर्मा, चंद्रिका यादव पिता बृजलाल यादव एवं उर्मिला निर्मलकर पिता अमर सिंह निर्मलकर ने हिस्सा लिया. इन्होंने पिठ्ठूल खेल में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर सम्भाग सहित जिले का गौरव बढ़ाया है. इन खिलाड़ियों के ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों ने उत्साह एवं आतिशबाजी, फूलमाला एवं श्रीफल के साथ भव्य स्वागत किया.

 पिठ्ठूल खेल में प्रदेश उपविजेता

चंद्रिका यादव व मुस्कान वर्मा बीएससी प्रथम वर्ष शासकीय चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा में अध्ययनरत हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. वही मनोज कुमार धृतलहरे  खेल अधिकारी खेल एव युवा कल्याण विभाग महासमुंद ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिए.

हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए मुस्कान वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत करने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग सहित बुजुर्ग को अपने प्रतिभा को प्रदर्शन का अवसर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से मिली है. यह योजना आगे चलकर खेलों के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

- Advertisement -

 

वहीं चंद्रिका यादव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने बेटियों को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाहर जरूर भेजें कोई बन्दीस में ना रखें ताकि अपने बुलंद हौसले से एक उच्च शिखर की मुकाम हासिल किया जा सके.

उर्मिला  निर्मलकर ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से हमने आज ये मुकाम हासिल की है. ऐसे आप सभी गांव के बेटियों का हौसला बढ़ाते रहें ताकि अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र के नाम रौशन कर भविष्य उज्जवल कर सकें.

तीनों विजयी खिलाड़ियों ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के साथ साथ छिबर्रा हायर सेकेंडरी स्कूल शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष टेकराम निर्मलकर और शत्रुघन सिन्हा का विशेष योगदान रहा. खिलाड़ियों ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में आप सभी छत्तीसगढिया ओलपिंक के खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे हम ग्रामीण अंचल के खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का ये उचित अवसर है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच मथुरा प्रसाद पटेल, शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष टेकराम निर्मलकर ,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष फगुलाल दिवान, उपाध्यक्ष मीना सिन्हा, गायत्री यादव , शत्रुघन सिन्हा ,नीर बाई यादव , सत बाई यादव, शांति बाई सिन्हा ,रामेश्वरी निर्मलकर ,बिसाखा, बिसाहिन सिन्हा, हिरोदी धीवर, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एव ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.