ओडिशा से 5 लाख के नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे अपचारी बालक समेत तीन गिरफ्तार

ओडिशा से 5 लाख के नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे अपचारी बालक समेत तीन को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अब तक 53 हजार के नकली नोट को रायपुर के पेट्रोल पंप, किराना, और शराब दुकान में खपा चुके थे.     

0 84

- Advertisement -

महासमुंद| ओडिशा से 5 लाख के नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे अपचारी बालक समेत तीन को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अब तक 53 हजार के नकली नोट को रायपुर के पेट्रोल पंप, किराना, और शराब दुकान में खपा चुके थे.

नकली नोट  खपाने की फिराक में घूम रहे एक अपचारी बालक सहित तीन व्यक्तियों (अंर्तराज्यीय गिरोह) को कोतवाली और साइबर की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 4.44 लाख रुपए का नकली नोट बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 489 (ख)(ग), 34 के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग के बस स्टैंड महासमुंद यात्री प्रतीक्षालय के आस-पास घूमने सूचना मिली. सूचना पर साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम सादी वर्दी में बस स्टैंड पहुंचकर नकली नोट खपाने वालों का इंतजार करने लगी.

थोड़ी देर में मुखबिर द्वारा बताए हुलिए से मिलते तीन लोग बस स्टैंड पहुंचे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता ग्राम सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर निवासी रामलखन कैवर्त (47), लालबहादुर नगर वार्ड-20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव निवासी पवन कुमार (43) और एक अपचारी बालक होना बताया.

- Advertisement -

पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी मिली. रकम के बारे में भी वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. नकदी को चेक करने पर प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हुआ.

टीम ने जब पूछताछ की तब आरोपी रामलखन केंवट ने बताया कि ओडिशा से 5 लाख के नकली नोट लेकर आए और आपस में बांट लिए. जिसमें पवन कुमार साहू ने 53 हजार के नकली नोट को रायपुर के पेट्रोल पंप, किराना, और शराब दुकान में खपा दिया. शेष रकम लेकर वह यहां खपाने के लिए आए थे.

पुलिस टीम ने रामलखन कैवर्त के पास से 500 के सीरियल क्रमांक आईआरएच का 100 नग, 4 केएफ का 100 नग, आईएमडडब्लू का 26 नग औश्र विभिन्न सीरियलों के 68 नग कुल 294 नग नकली नोट कीमत 1.47 लाख रुपए का नकली नोट, आरोपी पवन कुमार साहू से 500 के विभिन्न सीरियल 2 पीई का 100 नग, 4 केएफ का 105 नग, 4 आरए का 195 कुल 400 नग नकली नोट कीमती 2 लाख रुपए और अपचारी बालक के पास से 500 की विभिन्न सीरियल क्रमांक 4 केएफ का 30 नग, 4 आरए का 64 नग, 9 एनजी का 100 नग कुल 194 नकली नोट कुल 97 हजार बरामद किया.

आरोपियों के पास से 500 के 888 नग कीमती 4. 44 लाख के नकली नोट एवं तीन विभिन्न कंपनी के मोबाइल कीमत 40 हजार कुल 4.84 लाख रुपए जब्त की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.