उदयपुर: एकता परिषद द्वारा वनाधिकार संवाद पदयात्रा जन अभियान

जन संगठन एकता परिषद ने वनाधिकार कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए वनाधिकार संवाद पदयात्रा जन अभियान शुरू किया है. यह पदयात्रा मुड़गांव से मिर्गा डांड तक होगी.

0 93

- Advertisement -

उदयपुर| जन संगठन एकता परिषद ने वनाधिकार कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए वनाधिकार संवाद पदयात्रा जन अभियान शुरू किया है. यह पदयात्रा मुड़गांव से मिर्गा डांड तक होगी.

छत्तीसगढ़ में एकता परिषद विगत 30 वर्षों से महात्मा गांधी के मूल्यों पर चलने वाले जन संगठन के रूप में कार्यरत हैं.
एकता परिषद और सहयोगी संगठन मानते हैं कि वनाधिकार कानून की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक जन जागरूकता और सरकार तथा शासन से संवाद की आवश्यकता है. अहिंसा तथा शांति की गांधीवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले जन संगठन के रूप में एकता परिषद और स्थानीय संगठन मिलजुल कर वनाधिकार की सफल क्रियान्वयन के लिए संवाद और प्रयास करना चाहता है.

देखें वीडियो 

- Advertisement -

यह पदयात्रा मुड़गांव चलकर फुलचूही में रात्रि पड़ाव है. यात्रा में रघुवीर दास एकता परिषद जिला संयोजक सरगुजा, शीतल बोध सिंह अध्यक्ष एकता परिषद जिला सरगुजा, कार्यकर्ता अमरनाथ, परमिला, फुल पति नांग, फुल सुंदरी एवं समस्त मुखिया गण शामिल हैं.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत 

Leave A Reply

Your email address will not be published.