नीलांचल के 18 सेक्टरों में लहराया तिरंगा, सम्पत ने दी सलामी

नीलांचल सेवा समिति ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बसना विधानसभा के 18 सेक्टरों में एक साथ से तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्र पर्व बड़े धूमधाम मनाया गया।

0 184

- Advertisement -

बसना। नीलांचल सेवा समिति ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बसना विधानसभा के 18 सेक्टरों में एक साथ से तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्र पर्व बड़े धूमधाम मनाया गया।

सभी 18 सेक्टरों मे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल के मार्गदर्शन में 18 सेक्टर प्रभारियों, ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधि ने मिलकर प्रातः 08 बजे नीलांचल कार्यालय के सामने तिरंगा झंडा’ फहराया गया। तिरंगे को सलामी देने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ।

सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल भवन में सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, भगत सिंह वार्ड में डेनियल पीटर, श्री अग्रसेन वार्ड में किशन अग्रवाल,  पंडित दिन दयाल वार्ड में शीत गुप्ता,  एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू एवं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने गुरूघासी दास वार्ड, बसना के हृदय स्थल गांधी चौक समेत 08 स्थानों में श्री अग्रवाल ने तिरंगा झंडा फहराया।

इस दौरान साथ मे मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नीलांचल सह प्रभारी विकास वाधवा, मलकित सिंह, आकाश सिन्हा, आबिद खान, अमृत चौधरी, अजय पटवा, मलकीत सिंह, भरत अग्रवाल, वीरू गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, बाहद्दर अली, राहुल गजेंद्र, अमीन खान, अब्दुल रज़ाक खान समेत नीलांचल के सदस्य उपस्थित रहे।

श्री अग्रवाल ने अंचलवासियो को गणतंत्र दिवस  की बधाई देते हुए संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अम्बेडकर व अमर शहीदों को, देश निर्माण के अमर विभूतियों को नमन करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना में असमय प्राण गवांए मृतात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के उद्देश्यों एवं कार्यक्षेत्रों से अवगत कराते हुए कहा ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उचित सहयोग नीलांचल के द्वारा किया गया। जिसमें करीब 15 हजार लोगों को चिकित्सीय सुविधा लाभ मिला। कोरोना के दोनो चरणों में और अभी जारी तीसरी लहर मे अत्याधुनिक सुविधा से लैस एम्बुलेंस के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क सुविधाएं है।

- Advertisement -

खेल के क्षेत्र में आंचलिक खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें  राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कराने में प्रयासरत है। इनदिनों बसना के बेटियों ने इंटनेशनल कराते चैंपियनशिप में 7 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 12 कास्य पदक समेत 21 पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने में नीलांचल सेवा समिति ने अमूल्य योगदान दिया है।

18 स्थानों में लहराया तिरंगा

पिथौरा में नीलांचल सेवा समिति कार्यालय में प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिंदर खनूजा ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के पश्चात नीलांचल सेवा समिति के संदेश को भी पढ़ा गया।संदेश में नीलांचल सेवा समिति के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक जनहित में किये गए सेवा कार्यो का उल्लेख था।इस कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के नगर प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा,डॉ संजय गोयल,सुरेंद्र पांडेय,राजेश मिश्रा,आलेख महन्ती एवम राजा खनूजा सहित दर्जनों नीलांचल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे मिष्ठान भी वितरण किया गया।

इसी तरह सांकरा में सोनू छबड़ा, पिरदा में उत्तर पटेल, बंसुला में उपेंद्र साव, भगतदेवरी में किरण पटेल, गढ़फुलझर में खोलबाहरा निराला, कुरचुण्डी में भोजकुमार साव,   सिंघनपुर में चमरा स्वर्णकार, धानापाली में कमलध्वज पटेल, बिजराभांटा में संतलाल नायक, किशनपुर में सतीश प्रधान, लाखागढ़ में वेदराम कोसरिया एवं सुखीपाली में कन्हैया प्रधान  पथरला में बिरेन्द्र प्रधान, सलडीह में संतोष मांझी, परसवानी में प्रमोद प्रधान एवं छिबर्रा में चमन सेन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय के सम्मुख सादगी पूर्वक हर्षोल्लास के साथ तिंरगा ध्वज फहराया। सभी सेक्टर प्रभारियों ने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल का संदेश वाचन किया। जिसके बाद जगह-जगह मिठाई एवं बच्चों को बूंदी बांटी गई।

व्यापारी महासंघ के कार्यक्रम में पहुंचे सम्पत

व्यापारी महासंघ के तत्वधान में 73 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम वाधवा काम्प्लेक्स के समाने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने ‘तिरंगा ध्वज’ फहराया और व्यापारी गण को राष्ट्र के पावन पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

इस दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोरी अग्रवाल, राइस मील संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव, गिरीश नामदेव, फिरोज बागड़िया, एहसान दानी, रितेश अग्रवाल, मुस्ताक खान, जसपाल वाधवा, गोल्डी वाधवा, मंजीत सिंह छाबड़ा, जयभगवान अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.