PEKB कोल खदान के लिये पेंड्रामार जंगल में सुबह से कटाई शुरू: देखें वीडियो

PEKB कोल खदान के लिये घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में आज सुबह से कटाई शुरू हो गई है|ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद तनाव पूर्ण स्थिति के बीच पेड़ कटाई रुका हुआ है।

0 195
Wp Channel Join Now

deshdigital के लिए घटनास्थल से क्रांतिकुमार रावत

PEKB कोल खदान के लिये घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में आज सुबह से कटाई शुरू हो गई है|  पेड़ों की कटाई का प्रभावित ग्राम के लोगों ने जमकर किया विरोध, 50 से 60 पेड़ों की कटाई हो चुकी है। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद तनाव पूर्ण स्थिति के बीच पेड़ कटाई रुका हुआ है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल मौके पर ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे।

प्रशासन की ओर से अम्बिकापुर उदयपुर SDM तहसीलदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीओपी अखिलेश कौशिक थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं|

बहरहाल माहौल तनावपूर्ण है| आंदोलनकारियों की निगरानी 2 ड्रोन कैमरे से की जा रही है|

देखे वीडियो:

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.