भंवरपुर पुलिस के हाथों चोरी के आधा दर्जन मोटर सायकल समेत आरोपी गिरफ्तार

बसना थाना की भंवरपुर पुलिस चौकी ने चोरी के आधा दर्जन मोटर सायकल समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है|  आरोपी ने लग अलग इलाकों से चोरी कर पतेरापाली के अपने घर में छिपाकर रखा था|

0 220
Wp Channel Join Now

महासमुंद|  बसना थाना की भंवरपुर पुलिस चौकी ने चोरी के आधा दर्जन मोटर सायकल समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है|  आरोपी ने लग अलग इलाकों से चोरी कर पतेरापाली के अपने घर में छिपाकर रखा था|

पुलिस के मुताबिक 27 मई को दुखीराम नायक ग्राम लिमदरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  24 मई को उसकी मोटर सायकल  सी जी 06 जीएन 4520  को घर  से किसी ने चुरा लिया है | प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी भंवरपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस  दौरान   सूचना के आधार पर  संदेही सुरेश यादव पिता स्व. मंथर यादव साकिन पतेरापाली को पकड़ कर पूछताछ कि गई |

उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि  मोटर सायकल क्रमाक सी जी 06 जी एन 4520 ,  सी जी 06 जी सी 4050, सी जी 04 के. डी. 1603 , मो.सा. एच एफ डीलक्स सोल्ड , कावासाकी बजाज सोल्ड , सी जी 04 डी एक्स 7258  को अपने घर पतेरपाली चौकी भवरपुर थाना बसना में छिपा कर रखा है |

उक्त मोटर सायकल को समक्ष गवाहों के बरामद कर जब्त  किया गया | आरोपी को  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया |

यह रही टीम

पुलिस चौकी भवरपुर प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान ,प्रधान आरक्षक  राजेन्द व्यवहार , मनोज मानिकपुरी जनक राम उराव,आरक्षक ,ललित यादव ,जैलेंद्र देवांगन, देवेंद्र साहू, ललित पनागर,एवं भुनेश्वर खूंटे

Leave A Reply

Your email address will not be published.