नदी में करंट लगाकर मछली मारते युवक खुद करंट का शिकार

नदी में करंट लगाकर मछली मारने गया युवक खुद करंट का शिकार होकर जान गंवाई. रेण नदी में हुआ यह हादसा चौकी केदमा अंतर्गत ग्राम केसमा की है.

0 49
Wp Channel Join Now

उदयपुर| नदी में करंट लगाकर मछली मारने गया युवक खुद करंट का शिकार होकर जान गंवाई. रेण नदी में हुआ यह हादसा चौकी केदमा अंतर्गत ग्राम केसमा की है.

ग्राम केसमा निवासी राजनाथ पिता स्व भरतलाल उम्र 21 वर्ष रविवार को दोपहर 2 बजे करीब रेण नदी मछली मारने गया हुआ था इसी दौरान यह हादसा हो गया.
घटना के संबंध में मृतक के मां ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर दो बजे बिजली खंभा से तार जोड़कर इसका बड़ा लड़का राजनाथ रेण नदी मछली मारने गया हुआ था.  इसी दौरान कटे हुए तार से चिपककर रेण नदी में गिर गया और लगभग एक घंटा तक पानी में औंधे मुंह पड़ा रहा.

मृतक का साथी राउथा जोकि घटना के दौरान उसके करीब था. उसने परिजनों को सूचना दिया की राजनाथ पानी में डूबा हुआ है परिजन व गांव वाले मिलकर उसे पानी से निकालकर घर लेकर सायं 4 बजे करीब पहुंचे.

युवक की धड़कन उस दौरान चल रही थी , 108 को सूचना देने पर काफी विलंब से 108 की सेवा मिल पाई और सायं 7 बजे करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है.

घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस व कैदमा चौकी में दी गई है मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को कराकर परिजनों को शव को सौंपा जाएगा।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.