ओडिशा में बढती महंगाई के खिलाफ bjd का विरोध-प्रदर्शन

ओडिशा में bjd ने आज रविवार को राजधानी भुवनेश्वर में बढती महंगाई को लेकर विरोध  प्रदर्शन किया। में bjd  कार्यकर्ताओं  ने राज्यपाल गणेशी लाल के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। भाजपा और कांग्रेस ने इस विरोध को ममिता मेहर हत्याकांड से लोगों का ध्यान हटाने का कदम करार दिया |

0 36

- Advertisement -

भुवनेश्वर| ओडिशा में bjd ने आज रविवार को राजधानी भुवनेश्वर में बढती महंगाई को लेकर विरोध  प्रदर्शन किया। में bjd  कार्यकर्ताओं  ने राज्यपाल गणेशी लाल के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। भाजपा और कांग्रेस ने इस विरोध को ममिता मेहर हत्याकांड से लोगों का ध्यान हटाने का कदम करार दिया |

- Advertisement -

ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले bjd ने रविवार को भुवनेश्वर में  ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में bjd कार्यकतार्ओं ने साइकिल, रिक्शा की सवारी की और केशरी टॉकीज से आंदोलन स्थल तक पैदल रैली की।
bjd के वरिष्ठ नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि और केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी और अन्य उपकर लगाने से उपभोक्ताओं को बहुत नुकसान हो रहा है। अगर सरकार कीमतों में बढ़ोतरी को वापस नहीं लेती है, तो हम अपना विरोध तेज कर देंगे और हर विधानसभा क्षेत्र में इसी तरह के प्रदर्शन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.