नागार्जुन के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म 'द घोस्ट' का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर निर्माताओं ने एक्टर के 62वें बर्थडे के दिन रिलीज कर दिया है।

0 28
Wp Channel Join Now

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट’ का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर निर्माताओं ने एक्टर के 62वें बर्थडे के दिन रिलीज कर दिया है।

पोस्टर में नागार्जुन अक्किनेनी खून से सनी तलवार हाथों में लिए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में किंग का क्रूर रूप रोंगटे खड़े कर रहा है। इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण सतारू है।

फिल्म के पोस्टर में घोस्ट के ‘O’ लेटर को राइफल के लुक के साथ पेश किया गया है। द घोस्ट में लीड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं। घोस्ट के अलावा अपने बेटे नागा चैतन्य के साथ फिल्म बंगाराजू में भी दिखने वाले हैं।

इसके अलावा नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे। नागार्जुन आखिरी बार वाइल्ड डॉग में नजर आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.