डीजे ट्रॉली में करंट, 9 कांवरियों की मौत

बिहार में वैशाली जिले  में  डीजे ट्रॉली में करंट आने से 9  कांवरियों की मौत हो गई  तथा तीन अन्य झुलस गये.

0 21

- Advertisement -

बिहार के वैशाली जिले  में  डीजे ट्रॉली में करंट आने से 9  कांवरियों की मौत हो गई  तथा तीन अन्य झुलस गये.

- Advertisement -

पुलिस ने मीडिया को  बताया कि रविवार की देर रात डीजे ट्रोली पर सवार कांवरिया पहलेजा घाट जल भरने के लिये जा रहे थे. इस दौरान डीजे ट्रॉली के साउंड सिस्टम सेट से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार सट गया, जिससे पूरी ट्रॉली में करंट फैल गया. जिससे  नौ कांवरियों की मौत हो गई.  झुलसे तीन को  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान कर ली गई है.

बता दें देश भर में कई जगह इस तरह के हादसे पहले भी होते आये हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.