ओडिशा :नक्सल विस्फोट में जान गंवाने वाले पत्रकार के परिजनों को 13 लाख अनुग्रह राशि

ओडिशा सरकार ने नक्सल विस्फोट में जान गंवाने वाले पत्रकार रोहित कुमार बिस्वाल के परिजनों को 13 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है | कल शनिवार को बिस्वाल ने कालाहांडी में रिपोर्टिंग के दौरान  नक्सलियों के बिछाए  आईईडी विस्फोट में जन गंवा दी |

0 90

- Advertisement -

भुवनेश्वर| ओडिशा सरकार ने नक्सल विस्फोट में जान गंवाने वाले पत्रकार रोहित कुमार बिस्वाल के परिजनों को 13 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है | कल शनिवार को बिस्वाल ने कालाहांडी में रिपोर्टिंग के दौरान  नक्सलियों के बिछाए  आईईडी विस्फोट में जन गंवा दी |

मिली जानकारी के मुताबिक कालाहांडी जिले  के मदनपुर-रामपुर ब्लाक निवासी रोहित कुमार बिस्वाल एक स्थानीय दैनिक अख़बार के लिए कवरेज के लिए निकले थे | नक्सलियों  द्वारा पोस्टर लगाने की घटना  की रिपोर्टिंग के लिए जाते उनकी बाइक एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया | मोहनगिरी इलाके के कार्लाखुंटा पुल के पास हुआ धमाका इतना भीषण था कि   उसकी मौके पर ही मौत हो गई|

- Advertisement -

रिपोर्टों के अनुसार, बिस्वाल को कुछ पोस्टरों के बारे में सूचना मिली थी जिसमें  नक्सली करलाखुंटा पुल के पास आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने के लिए स्थानीय लोगों को चेतावनी दे रहे थे।

बिस्वाल जब मौके पर पहुंच पोस्टरों की तस्वीरें ले रहे थे इसी दौरान यह नक्सल  विस्फोट हुआ |

Leave A Reply

Your email address will not be published.