केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राजधानी पटना में राजद का मौन जुलूस

राजधानी पटना के सड़कों पर अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेताओं ने भागीदारी निभाई। नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ सड़क पर हमलोग उतरे हैं। 

0 65

- Advertisement -

पटना। राजधानी पटना के सड़कों पर अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेताओं ने भागीदारी निभाई। नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ सड़क पर हमलोग उतरे हैं। इस दौरान सभी नेताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर इनकम टैक्स गोलंबर से निकलकर मौन जुलूस विधान सभा के समक्ष स्थित सप्तमूर्ति तक गया जहां आरजेडी नेताओं ने भी माल्यार्पण किया। उसके बाद सभी नेताओं ने मोदी सरकार पर तानशाही रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया।

- Advertisement -

 आरजेडी राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है। हमलोग उसका विरोध करने के लिए आज मौन जुलूस निकाले हैं। इसके विरोध में हमलोगों ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर यहां पहुंचे हैं। देश में तानाशाही सरकार के खिलाफ हमलोग का यह विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही सरकार चलाई जा रही है। केंद्र की सरकार मनमानी कर रही है। इस सरकार में विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है। मीडियाकर्मियों को कहा कि ‘आप खुद देखिए मोदी सरकार कैसे विपक्ष के आवाज को दबाने का काम कर रही है।’ हम सभी लोग इसका विरोध करते रहेंगे।

 आरजेडी प्रदेश सचिव भाई अरुण ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने प्रेस तक की आजादी छीन ली है। सरकार के विरोध में कुछ खबर भी निकालना भी मुमकिन नहीं है। हमारे देश में मोदी विरोधी को जंजीर में जकड़ कर रख लिया गया है। यही कारण है कि हम आज जंजीर हाथ में लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जबतक कि देश से इस सरकार को हटा नहीं देते हैं। आगे कहा कि गांधी मूर्ति के पास 30 अप्रैल को महाधरना का आयोजन संघर्ष मोर्चा द्वारा किया जाएगा। पूरे राज्य में आरजेडी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर कर मोदी सरकार का विरोध करेंगे। जनता को इस सरकार के कारनामे को बताने का काम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.