छत्तीसगढ़ : बुधवार को कोरोना के 5625 नए मरीज , 9 मौतें

छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को जहाँ फिर कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 5 हजार पार कर गया | वहीं कोरोना संक्रमित 09 मरीज की मौत हुई है|

0 56

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को जहाँ फिर कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 5 हजार पार कर गया | वहीं कोरोना संक्रमित 09 मरीज की मौत हुई है|

स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के मुताबिक  आज प्रदेश भर में हुए 54 हजार 600   की जाँच  में से  5625 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आज 19 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पा जिटिविटी दर 10.30 प्रतिशत है|

- Advertisement -

प्रदेश में 19 जनवरी को भी राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 1547  नए मरीज मिले है। , दुर्ग में 796, रायगढ़ में 525, बिलासपुर में 299, कोरबा में 363, जांजगीर चांपा में 221,  राजनांदगांव में 374 मरीज मिले हैं।

भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा संक्रमित देश बना हुआ

वहीं   जिला कोण्डागाँव  में 98, बालोद एव सूरजपुर में 89-89 , बलौदाबाजार में 87, मुंगेली  में 83, बस्तर 74, महासमुन्द 55, सुकमा   46, बीजापुर में 41, जीपीएम में 37, कबीरधाम में 30, दंतेवाडा में 25, गरियाबंद में 24, बेमेतरा में 18 एव  बलरामपुर में 18   कोरोना संक्रमित  पाए गए।

प्रदेश के 5 जिलों बीजापुर, बस्तर, दंतेवाडा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बलरामपुर एव कबीरधाम में पा जिटीविटी दर 5 प्रतिशत कम रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.