भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नये मामले, 800 से ज्यादा मौतें
भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि उपचाराधीन मामले घटकर 4,55,033 हो गए हैं। मौतों की संख्या भी 800 से ज्यादा रही|
deshdigital
भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि उपचाराधीन मामले घटकर 4,55,033 हो गए हैं। मौतों की संख्या भी 800 से ज्यादा रही|
बता दें देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,07,145 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 1,25,034 मरीज महाराष्ट्र के, कर्नाटक के 35,731, तमिलनाडु के 33,322, दिल्ली के 25,011, उत्तर प्रदेश के 22,689, पश्चिम बंगाल के 17,886 और पंजाब के 16,168 मरीज शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 11,16,46,378 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक मिल चुकी है और 36,93,265 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है|
आठ राज्यों- बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दे चुका है| मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दे चुका है|
इधर दुनिया में कोरोना के मामलले बढ़कर 18.6 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 40.2 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं और टीकाकरण 3.41 से ज्यादा हुआ है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल संख्या क्रमश: 186,393,041, 4,024,591 और 3,413,396,451 है।, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,847,474 और 607,135 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 30,795,716 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।