india में कोरोना की तीसरी लहर जनवरी से !

india में कोरोना की तीसरी लहर जनवरी 2022 तक शुरू हो सकती है। फरवरी  में 1.5 लाख केस के साथ कोरोना वायरस महामारी पीक हो सकती है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने शोध में यह दावा किया है |

0 84

- Advertisement -

india में कोरोना की तीसरी लहर जनवरी 2022 तक शुरू हो सकती है। फरवरी  में 1.5 लाख केस के साथ कोरोना वायरस महामारी पीक हो सकती है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने शोध में यह दावा किया है |

क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में तीसरी लहर लायेगा ?   india में इस वैरिएंट के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस  वैरिएंट  के 4 मरीज सामने आने के बाद इन दिनों  लोगों के जेहन में यह सवाल बनकर उभरने लगा है | इधर आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में नए  साल 2022 के जनवरी के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी।

यह भी पढ़ें : ओमाइक्रोन: कोरोना संक्रमण की नई लहर आने का अनुमान

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  india में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री और कोरोना के  बढ़ते मरीज पर आधारित अपने शोध  में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दावा किया है कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर जनवरी 2022 तक शुरू हो सकती है।

पद्मश्री प्रो मणींद्र अग्रवालके मुताबिक फरवरी   में 1.5 लाख केस के साथ कोरोना वायरस महामारी पीक हो सकती है। ये रिपोर्ट उस आशंका को बल दे रही है, जिसमें देश में तीसरी लहर का खतरा तमाम एक्सपर्ट्स जता रहे थे।

बता दें बीते कुछ दिनों में भारत   india के छह राज्यों में कोरोना  ममले  दो गुने हो गए हैं।   केंद्र सरकार इन  राज्यों को अलर्ट  किया  है। (deshdesk)
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.